संवाददाता/ मुंबई। मुंबई मनपा (Mumbai BMC) सदन में नगरसेवकों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज होगी। इसके लिए मनपा 10 बायोमेट्रिक मशीन एवं 1आंख का उपकरण खरीद रही है। मशीन की खरीदी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगरसेवक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने की पद्धति खत्म हो जाएगी। नगरसेवक सदन में अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन पर दर्ज करा सकेंगे।
मनपा में भाजपा के गुट नेता एवं सांसद मनोज कोटक ने एक प्रस्ताव के जरिए नगरसेवकों की बायोमेट्रिक हाजिरी की मांग की थी। प्रस्ताव में इस बात का जिक्र था कि नगरसेवक मनपा सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेते, वे सदन के बाहर रखे हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। कोटक के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद प्रशासन ने भी सकारात्मक अभिप्राय दिया था।
महापौर व उपमहापौर को छोड़ कर सभी नगरसेवकों के आधार कार्ड नंबर जोड़ कर बायोमेट्रिक हाजिरी ली जानी है। महापालिका सभागृह के प्रत्येक दरवाजे पर दो के हिसाब से 4 दरवाजों पर 8 व दो अतिरिक्त कुल मिलाकर 10 बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन एवं एक आंख की मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू है। मशीन सही ढंग से काम कर सके इसके लिए सूचना व तकनीक विभाग के जरिए नेट की सुविधा उपलब्ध करायी जानी है।
365 total views, 1 views today