मुंबई। उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत के स्पेशल स्क्वॉड ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मुंबई के पश्चिमी उपनगर में चोरी की गई 28 बाइक बरामद की गयी है। मुंबई में हर रोज 10 से 12 बाइक चोरी होती है।
उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत ने बाइक चोरी पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्क्वॉड का गठन किया है। पुलिस स्क्वॉड ने पश्चिमी उप नगर में बाइक चोरी के मामलों का जांच शुरु की। पुलिस को जांच के दौरान बाइक चोरी करने वाले गैंग का सुराग लगा। पुलिस ने इस मामले में एक-एक कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाइक चोरी गिरोह के सरगना शादाब शाहिद शेख, इमान मंसूर खा, सिद्धार्थ कसबे और गुरफान मेहंदी हसन को बताया जा रहा है।
803 total views, 1 views today