मुश्ताक खान/ मुंबई। बिहार फाउंडेशन द्वारा शनिवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में किया गया।बीकेसी स्थित पर्यटक सूचना केंद्र में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में मुंबई में रहने वाले बिहार के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें हर धर्म व सभी समुदाय के लोग शामिल थे।
गौरतलब है कि वसंत ऋतु के सुहाने मौसम के साथ ही होली की शुरूआत होती है। होली से पूर्व होली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी व गुलाल लगाये। बिहार से कोसो दूर इस समारोह में सभी ने एक दुसरे का मुंह भी मीठा कराया। बताया जाता है कि मार्च, अप्रैल और मई के महीने में वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही होली अपने साथ त्यौहारों का सौगात लिए आती है।
हर साल की तरह इस वर्ष भी बांद्रा पूर्व के बीकेसी स्थित पर्यटक सूचना केंद्र में समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों में सचिव अहसान हुसैन, सहायक सचिव कॅप्टन निलिन पांडेय, खजांची निरंजन कुमार, मीडिया प्रभारी मनोज सिंह राजपूत, सुखदेव शर्मा आदि मौजूद थे।
वहीं संचालक मंडल में दिनेश ठाकुर आदि के सहयोग से सफलता पूर्वक होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में हाबील शेख, लड्डू भाई, यशवंत कुमार, समीउल्लाह सिद्दीकी, अनुप जी, मोहम्मद जाकिर और राजू भाई ने विशेष रूप से मौजूद थे और सभी ने इस मौसम के साथ-साथ होली मिलन का आनंद लिया।
497 total views, 1 views today