मुंबई। बिहार फाउंडेशन द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन बांद्रा पूर्व स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में किया गया है। रविवार 24 जून की शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सैय्यद शहजाद हुसैन (आईएएस) हैं। यह जानकारी बिहार फाउंडेशन के सचिव अहसन हुसैन ने दी है।
खबर के मुताबिक बिहार फाउंडेशन द्वारा विगत 9 वर्षों से ईद मिलन समारोह का आयोजन बीकेसी स्थित एमटीएनएल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर मनाया जाता है।
यहां के सचिव अहसन हुसैन एवं मीडिया प्रभारी ममता सेन के अनुसार बिहार फाउंडेशन के कार्यालय की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। उसके बाद से देश के लगभग सभी त्योहारों को फाउंडेशन के अध्यक्ष रविशंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांस्कृतिक ढंग से मनाया जाता है। इस मौके पर मुंबई में रह रहे बिहार के लोगों के अलावा सरकारी तौर पर भी कई गणमान्य अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।
1,239 total views, 1 views today