अब एक हुआ जय मीम -जय भीम

मुश्ताक खान/ मुंबई। हाल ही में चांदीवली विधानसभा के संर्घषनगर में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी भारिप बहुजन महासंघ द्वारा डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के कार्यक्रम में एआईएमआईएम के नेता व कार्यकर्ता को निमंत्रण दिया गया था। उस कार्यक्रम में एआईएमआईएम के युवा नेता इमरान कुरैशी और उनके भाई का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा जय मीम -जय भीम का नारा भी लगाया गया। इससे साफ हो जाता है कि दोनों पक्ष एक होकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।

गौरतलब है कि आगामी चुनाव से पहले एआईएमआईएम और भारिप बहुजन महासंघ के हाथ मिलाने से राजनीति हलकों में एक नई बहस छिड़ गई है। अंजाम चाहे जो भी हो लेकिन बड़े- बड़े दलों के हाथ पांव फूलने लगे हैं। इसका असर चांदिवली विधानसभा में भी दिखाई दे रहा है। यहां से चुनावी मैदान में उतरने वाली पार्टियां अब अपने लिए मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही हैं। क्योंकि इस विधानसभा के दिग्गज अपनी रूप रेखा बनाने में जुटे है।

गौरतलब है कि हाल ही में एआईएमआईएम के मुखिया अससुद्दीन ओवैसी और भारिप बहुजन महासंघ के सुप्रीमो प्रकाश आंबेडकर ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए गठबंधन कर लिया है। मौजूदा समय में चांदीवली विधानसभा में एआईएमआईएम के समर्पित युवा नेता इमरान कुरैशी और जय भीम के कार्यकर्ताओं में खूब बन रही है। दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इतना ही नहीं एआईएमआईएम और भारिप बहुजन महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जय मीम -जय भीम के नारा भी लगाना शुरू कर दिया है।




 385 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *