मुंबई। सामाजिक संस्था ‘सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कलामुद्दीन मंसूरी द्वारा गणेश विसर्जन के अवसर पर गणेश भक्तों के लिए मुफ्त महाप्रसाद वितरण के साथ भव्य और विशाल ‘भजन-संध्या’ और स्वागत समारंभ कार्यक्रम का आयोजन 23 सितंबर को मार्वे रोड, ओर्लम चर्च, सेंट जोसफ स्कूल के बाजू में, मालाड (वेस्ट) में आयोजित किया गया था।
जिसमें फिल्म कलाकारों और गायको ने हिस्सा लिया व सीमा झा, दीपेंद्र भारती, शालिनी दुबे ने ‘भजन-संध्या के रंगारंग कार्यक्रम को चार चाँद लगाया और सफल बनाया और इस अवसर पर गौ रक्षक सेवा के अध्यक्ष व् अनंत विभूषित जगतगुरु सूर्याचार्य कृष्णदेवनंद गिरीजी जी महाराज पीठाधीश्वर ने कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर ‘सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.कलामुद्दीन मंसूरी के अलावा इरफ़ान अहमद, हैदर आजम, विनोद शेलार, कैलाश शर्मा, नरेंद्र राठोड, राधेश्याम गुप्ता, अल्पेश शाह, मितूल शाह, वसीम खान, राजन तिवारी, गिरीश शर्मा, सतेंद्र सिंह, मनोज द्विवेदी, नाज़िया शेख, दीपेंद्र भारती, बनारसी मौर्या, महेश सैनी, हर्षद रानपुरिया, डॉ.मनोज दुबे जैसे कई प्रतिष्ठित और सम्माननीय नेता व समाजसेवक इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
731 total views, 1 views today