मुंबई। महाराष्ट्र -गोवा बार काउंसिल के चुनाव में 164 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, 28 मार्च 2018 को हुए मतदान में शत प्रतिशत अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चुनाव का नतीजा अप्रैल के अंत में आने की संभावना है। कयास लगाया जा रहा है कि इस चुनाव में मुंबई सेशन कोर्ट के लोकप्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप पासबोला बाजी मार सकते हैं।
खबर के मुताबिक महाराष्ट्र-गोवा बार काउंसिल के विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव में शतप्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अधिवक्ता मोहम्मद राशीद खैरूल बशर के अनुसार महाराष्ट्र-गोवा बार काउंसिल में एक लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें साफ-सुथरी छवि वाले मुंबई सेशन कोर्ट के लोकप्रिय अधिवक्ता सुदीप पासबोला हैं, उनके समर्थकों की संख्या अधिक है।
एड् मो. राशीद के अनुसार मुंबई के अधिवक्ताओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एड् पासबोला की स्थिति मजबूत प्रत्याशियों में है। इन्हीं कारणों से कयास लगाया जा रहा है इस बार का चुनावी मैदान पासबोला के हक में होगा। एक अन्य जानकारी के अनुसार कुर्ला कोर्ट सेंटर में हुए मतदान में यहां के अधिकांश अधिवक्ताओं ने अपना मत वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप पासबोला के पक्ष में दिया है।
कुछ ऐसी ही स्थिति मुंबई सहित महाराष्ट्र व गोवा के कोर्ट में चुनावी सेंटरों की भी है। चूंकि एड. पासबोला करीब साढ़े तीन दशक से मुंबई के सेशन कोर्ट में प्रैक्टिस करने के साथ-साथ अन्य अधिवक्ताओं की समस्याओं को भी सुलझाते रहे हैं।
321 total views, 1 views today