विशेष संवाददाता/मुंबई। आनंत चतुर्दशी बप्पा के विसर्जन के दूसरे दिन बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने जुहू चौपाटी के समुद्री किनारों पर स्वच्छता मुहीम (Cleanliness campaign) चलाकर भारी मात्रा में मंगलमूर्ति के अवशेष, पेपर के प्लेट्स और प्लास्टिक आदि कचरों को जमा कर डंपिंग यार्ड भेजा गया। इस मुहीम में बड़ी संख्या में दल के कुर्ला जिला व कोकण प्रांत के सदस्यों ने हिस्सा लिया। जेसीबी की मदद से करीब दो ट्रक कचरा जमा किया गया था।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) कोकण प्रांत व बजरंग दल सहसंयोजक प्रशांत पुजारी भी उपस्थित थे। प्रशांत पुजारी ने कहा की देश का हर नागरिक अपने क्षेत्र की सफाई करे तो पूरा भारत स्वच्छ हो जाएगा। वहीं कुर्ला के जिला मंत्री सुरेश चैट ने कहा कि स्वच्छता इंसान के लिये बेहद जरूरी है। इस अवसर पर अध्यक्ष मधुसूदन, कुर्ला जिला के संयोजक आकाश शेलार आदि गणमान्य उपस्थित थे। इस मुहीम में बजरंग दल की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
959 total views, 1 views today