मुश्ताक खान/ मुंबई। पुणे के बडवे इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड (badve engineering private ltd.) के मालिक श्रीकांत बडवे ने राज्य के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 50 लाख का भारी भरकम सहयोग किया है। इसी तरह देवली वर्धा के महालक्ष्मी टीएमटी प्राईवेट लिमिटेड के मालिक योगेश मंधानी ने बाढ ग्रस्त क्षेत्रों के नागरीकों की सहायता में एक कदम आगे बढ़ाते हुए सीएम रिलीफ फंड में 5 लाख का योगदान किया है।
बताया जाता है कि श्रीकांत बडवे और योगेश मंधानी सहयोग राशि चेक के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों में दिया। इन दोनों दानदाओं का भाजपा के महाराष्ट्र सचिव संजय पांडे ने आभार मांना है। मुख्यमंत्री को चेक देने के समय सहयोगी दल व पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
587 total views, 1 views today