मुंबई। सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले आयकर विभाग द्वारा देश की प्रगति के लिए देशवासियों में जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 157वां इनकम टैक्स दिवस 24 जुलाई को कोपरखैरणे के ध्यान विकास स्कूल में जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जाएगा। विभाग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर ईमानदारी उत्सव मनाएं, व इसके महत्व को जानें।
गौरतलब है कि मुंबई आयकर विभाग की 15 (2) विंग की ओर से 157वां इनकम टैक्स दिवस का आयोजन कोपरखैरणे के ‘ध्यान विकास स्कूल’ में रखा गया है। ईमानदारी के इस महापर्व में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। चूंकि इस मूहिम का मार्ग दर्शन विभाग की एडीशनल कमीश्नर कुसुम बंसल, असिस्टेंट कमिश्नर आकाश जैन और चंद्रमोहन सिंह द्वारा किया जाएगा। कोपरखैरणे के ‘ध्यान विकास स्कूल’ में आयोजित इस अभियान की शुरूआत सुबह करीब 10 बजे होगी।
बताया जाता है कि मौजूदा समय में भारत की कुल आबादी के महज 4 प्रतिशत लोग ही इनकम टैक्स भरते हैं। जो कि देश की प्रगति में बाधक साबित हो रही थी। लेकिन जब से विभाग द्वारा यह मूहिम चलाई जा रही है, इसमें काफी बदलाव आया है। जो कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, इस बदलाव में आप भी सहयोग करें।
352 total views, 1 views today