साभार/ मुंबई। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों (Maharashtra Assembly Election 2019) पर चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है। अब तक सभी सीटों पर रुझान आ चुके है, जिनके हिसाब से बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shivsena) गठबंधन सरकार फिर से सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रहा है। चुनाव से पहले बीजेपी से कम सीटों पर चुनाव लड़ने को राजी हुई शिवसेना अब उसे आंख दिखाने की कोशिश में है। 162 सीटों पर लड़ने वाली बीजेपी 101 सीटों पर ही अटकती दिख रही है, जबकि शिवसेना 64 सीटें जीतती दिख रही है। रुझानों में बीजेपी को अनुमान के मुताबिक सीटें न मिलते देख शिवसेना अब 50-50 के फॉर्म्युले को याद दिला रही है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray)के लिए अपनी विधानसभा सीट वर्ली छोड़ने वाले शिवसेना विधायक सुशील शिंदे ने चुनाव नतीजों के बीच बड़ा बयान दिया है। सुशील शिंदे की तरफ से मांग उठाई गई है कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए, क्योंकि ऐसी जनता की इच्छा है। बता दें कि चुनाव से पहले भी शिवसेना की तरफ से शीर्ष पद की मांग उठती रही है।
साफ है कि विधानसभा चुनाव नतीजों से महाराष्ट्र की राजनीति फिर नई करवट ले सकती है। शिवसेना से गठबंधन कर प्रचंड बहुमत की आस लगाई बैठी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है और वह पिछले चुनावों में जीते गए सीटों से नीचे खिसकती दिख रही है। वहीं, शिवसेना को उम्मीद से अधिक सीटें मिलती दिख रही है। ऐसे में क्या ‘बड़ा भाई’ अब ‘छोटे भाई’ के दबाव को सहन कर पाएगी और शिवसेना ने ऐसे संकेत देने भी शुरू कर दिए हैं, जो बीजेपी की परेशानी बढ़ा सकती हैं।
669 total views, 1 views today