मंगेश कुंडालकर ने किया सेल कॉलोनी का दौरा

मुश्ताक खान/ मुंबई। कुर्ला विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित शिवसेना के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर (MLA Mangesh Kudalkar) ने ठक्कर बप्पा कॉलोनी (Thakkar Bappa colony) क्षेत्र का दौरा किया। उनके इस दौरे में बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखी गई। गुरूवार शाम को कर्म योगी विधायक मंगेश कुडालकर ने अपने सर्मथकों के साथ इस परिसर की जनता से 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए वोट मांगे।

चर्मउद्योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ठक्कर बप्पा कॉलोनी में कुर्ला (Kurla) के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ ठक्कर बप्पा कॉलोनी, सेल कॉलोनी, राजीव गांधीनगर (Rajiv Gandhi Nagar), कुटीर नगर (Kutir Nagar), श्रमजीवी नगर (Shramjivi Nagar), इंदिरा नगर (Indira Nagar), साईं बाबानगर (Sai Baba Nagar) और वसंत नगर (Vasant Nagar) का दौर किया। घनी आबादी वाले इस इलाके के मौजूदा नगरसेवक राजेश फुलवरीया भी इस दौरे में मंगेश कुडालकर के साथ थे। चर्मउद्योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध यह इलाका शिवसेना -भाजपा का गढ़ माना जाता है।

ऐसे में माना जा रहा है की दूसरी बार विधानसभा चुनाव में उतरे यहां के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर को इस बार भी जनमत हासिल होगा। क्योंकि उनके मुकाबले में दूसरा कोई प्रत्याशी नहीं है। कर्मयोगी विधायक के इस दौरे में भाजपा के नगरसेवक राजेश फुलवरीया के अलावा भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता रामस्वरूप गोयल भी शामिल हुए। इसके अलावा अशोक जाधव, श्रीकांत विसे, पंढरीनाथ अंबेडकर, प्रकाश पोर्टे, ईश्वर गुप्ता, नितिन कांबले, दिलीप मोरे, मनोज गुप्ता, केशरीनाथ धुरी, विमल कुमार शर्मा, नुपुर गुप्ता, मेघा मारूती आदि शामिल थे।

 754 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *