संवाददाता/ मुंबई। आयकर विभाग (Income tax Department) ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू होने के बाद से देश की वित्तीय राजधानी में 29 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी जब्त की गई। चुनाव प्रचार अभियान शनिवार शाम थम गया। आयकर विभाग के एक बयान में जब्ती के उन ब्यौरों का खुलासा नहीं किया गया जैसे कि किन लोगों के पास से नकदी जब्ती की गई।
बयान में कहा गया, ‘विभाग बेनामी नकदी/ महंगे सामानों के आवागमन पर विशेष ध्यान दे रहा है और मुंबई में सभी 36 विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों पर अपने त्वरित कार्रवाई दलों की तैनाती कर नकदी/अन्य महंगे सामनों को वितरण पर प्रतिबंध लगाया।’ बयान में कहा गया कि उसने चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करने में सहयोग दिया है कि नकदी आदि सामानों का इस्तेमाल कर मतदाताओं को प्रलोभन नहीं दिया जाए।
422 total views, 1 views today