दिलचस्प हुआ 172 विधानसभा का चुनाव

जेपी के मैदान में आने से दिग्गजों के उड़े होश

संवाददाता/ मुंबई। बसपा के कर्णधार उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल (जेपी) अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र (172) (Anushakti Nagar Vidhansabha) से चुनावी मैदान में हैं। उनके प्रचार, सभा और रैलियों में जनसैलाब देखा जा रहा है। आईए जानते है क्या है माजरा। 172 विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे बसपा के युवा उम्मीदवार शिक्षित और संपन्न परिवार से हैं। वाशीनाका (Vashinaka) के राहुल नगर (Rahul Nagar) निवासी जेपी पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election 2019) में अपनी तकदीर आजमा रहे हैं। इन्हें हर वर्ग के लोगों का समर्थन हासिल है।

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सक्रिय कार्यकर्ता जयप्रकाश अग्रवाल JaiPrakash Agarwal के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए क्षेत्र की जनता के आग्रह पर जेपी ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। उनका कहना है कि 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले जितने भी अलग-अलग दलों के दिग्गज व कर्मठ उम्मीदवारों को जनता ने अपना प्रतिनिधित्व दिया, सब के सब निकम्मे साबित हुए। जेपी ने कहा कि विधायक बनने के बाद नगरसेवक की भूमिका निभाने में नाकाम लोग, खुद को दिग्गज नेता बताते हैं।

चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़े- बड़े वादे भी करते हैं। लेकिन समय आने पर कभी नेता नदारद तो कभी उनका मोबाइल फोन नॉट रिचेबल हो जाता है। इसके बाद भी संकट की घड़ी में जब जनता उनके आवास या कार्यालय पहुंचती है तो वहां से जवाब यह मिलता है की साहब घर पर नहीं हैं। जेपी ने अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील किया है की वे स्थानीय प्रतिनिधि को ही अपना मतदान करें। जेपी ने नाम लिये बिना ही कहा की मेरे चुनावी मैदान में आने से कई दिग्गजों के होश उड़ गए हैं। जिसके कारण वे मेरे चुनाव प्रचार में अडंगा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्हेंने कहा कि यहां के विधायकों ने विकास के नाम पर अब-तक जो कुछ किया है, वो नाकाफी है। जेपी ने कहा की क्षेत्र के विकास में विधायक की भूमिका अहम होती है। लेकन यहां के विधायक शौचालय व गटर बनवाने को विकास मानते हैं, दरअसल यह काम नगरसेवकों का है। उन्होंने कहा की शिवसेना विधायक तुकाराम काते (MLa Tukaram Kate) ने पांच वर्षों में क्या किया है? क्या वो जनता को बता सकते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र नगर (Maharashtra Nagar) की जनता को भी लॉलीपॉप ही दिया है और कुछ पुराने शौचालयों की मरम्मति कराई है।

 419 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *