दो के टक्कर में होगी तीसरे की जीत

जीत सकता है टॉप 5 में जगह बनाने वाला

कार्यालय संवाददाता/ मुंबई। राज्य विधानसभा चुनाव के मतदान का दिन जैसे -जैसे करीब आता जा रहा है। चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। इस बीच मुंबई के उपनगर के 172 अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव अकबर हुसैन (उर्फ) राजू भाई (Raju Bhai) के खड़ा होने से और भी दिलचस्प हो गया है। क्योंकि 2019 के विस चुनाव में मोदी लहर के दौरान टॉप 5 में अपनी जगह बनाने वाले दिग्गज व स्थानीय नेता अकबर हुसैन (Akbar Hussain) (उर्फ) राजू भाई फिर इस विधानसभा के चुनाव में तोल ठेक रहे हैं।

बता दें कि 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में इस विधानसभा से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में डंटे हैं। इतना ही नहीं इनमें सभी अपनी अपनी जीत की दावेदारी के साथ ताल भी ठोक रहे हैं। राजनीतिज्ञों का मानना है कि इस चुनाव में दो दिग्गजों के टक्कर में कोई तीसरा बाजी मार सकता है। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या लगभग 2,89,188 है।

गौरतलब है कि 172 अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र (Anushakti Nagar vidhansabha) से कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन इनमें से कुछ ने अपना नामांकन वापस ले लिया और कुछ को बैठा दिया गया। जबकि कई उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अलग-अलग कारणों ने रद्द हो गया। मौजूदा समय में अणुशक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं।

बता दें कि 2014 में मोदी लहर के दौरान भी अणुशक्ति नगर विधानसभा चुनाव में 15 उम्मीदवार ही मैदान में डंटे थे। बहरहाल 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर यहां के सभी प्रत्याशियों में गहमा गहमी चल रही है। इसके अलावा मतदाताओं को रिझाने के लिए यहां के दिग्गजों ने लॉलीपॉप भी देना शुरू कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की मतदाताओं को रिझाने में कौन कितना सफल होता है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि इस चुनाव में दो दिग्गजों के टक्कर में तीसरा कोई बाजी मार सकता है। फिलहाल यहां मौजूदा शिवसेना के विधायक तुकाराम आर काते (Tukaram R Kaate) हैं। मोदी लहर में 2014 के विधानसभा चुनाव में राकांपा के नवाब मलिक (Nawab Malik) को महज 1007 मतों से मात दी थी। हालांकि उनसे पहले वर्ष 2009 से 2014 तक राकांपा के पूर्व मंत्री नवाब मलिक यहां से चुके हैं।

लेकिन इस बार अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र का समीकरण बदल गया है। इस बार शिवसेना -भाजपा युति है वहीं कांग्रेस राकांपा एक साथ चुना लड़ रहें हैं। इन चार दलों के अलावा बहुजन समाज पार्टी, एमआईएम, सपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने इस बार के चुनाव को काफी दिलचस्प बना दिया है। कयास लगाया जा रहा है की इस बार के विधानसभा चुनाव में 2014 में टॉप 5 लिस्ट में रहे निर्दलीय उम्मीदवार अकबर हुसैन बाजी मार सकते हैं। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में दावे के साथ लिखा है कि सरकार व सत्ता में न रहते हुए भी हमने क्षेत्र की जनता के लिए जो काम किया है, उसे खुले आंखों से देखा जा सकता है। इनमें कई ऐसे भी सामाजिक काम है। अकबर हुसैन ने अपनो घोषणा पत्र में सत्तारूढ़ी सरकार व पूर्व विधायकों के कार्यों पर सवाल उठाए हैं।

 555 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *