संवाददाता/ मुंबई। विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elelction 2019) के लिए सोमवार को मुंबई सहित पूरे राज्य की 288 सीटों के लिए मतदान किया गया। शाम को 6 बजे तक पूरे महाराष्ट्र में 60.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में 63.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मुंबई की 36 में से 21 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान घटने से उम्मीदवारों कि चिंता बढ़ गयी है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत घटा है उसमें शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे की वर्ली सीट भी शामिल है। घाटकोपर पूर्व सीट के लिए भी मतदान कम हुआ है। चांदिवली विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है। इस सीट से पूर्व मंत्री नसीम खान पांचवीं बार मैदान में हैं। मुस्लिम बाहुल्य अणुशक्ति नगर में 9 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है। यहां से राकां के टिकट पर पूर्व मंत्री नवाब मलिक उम्मीदवार हैं।
अमूमन प्रस्थापित जनप्रतिनिधियों से नाराज मतदाता मतदान में रूचि नहीं लेते हैं। वर्ली से शिवसेना के सुनील शिंदे की जगह आदित्य ठाकरे मैदान में हैं घाटकोपर पूर्व से पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता का टिकट काट कर पराग शाह को उम्मीदवार बनाया गया। इसके बावजूद इन दोनों सीटों पर मतदान का प्रतिशत घटा है। वर्ली में पिछले चुनाव में 55.75 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 50.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। वडाला में मतदान प्रतिशत सबसे अधिक घटा है, पिछले चुनाव में 61.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था इस बार 53.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस सीट से कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। शिक्षा मंत्री आशीष शेलार के बांद्रा पश्चिम सीट के लिए 51.25 की तुलना में सिर्फ 43.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। घाटकोपर पूर्व में 6 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है।
चांदिवली विधानसभा क्षेत्र के हीरानंदानी एवं रहेजा कांप्लेक्स जैसे पॉश इलाके के लोग ने भले ही मतदान में रूचि नहीं ली, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले वोट प्रतिशत 8 प्रतिशत बढ़ा है। झोपड़पट्टी इलाकों में मतदान की वजह से नसीम खान समर्थकों का कहना है कि इस बार जीत का अंतर बढ़ेगा।
325 total views, 1 views today