मुंबई। मानखुर्द के इंद्रा हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष अशोक बदलू प्रसाद गुप्ता को वर्ष 2018 के शिक्षाविद पुरस्कार के साथ- साथ डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है। यह सम्मान व उपाधि गुप्ता को उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में लगातार 22 वर्ष की बेहतर सेवा देने के एवज में बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित भारत बैंकॉक समिति के 11वें अंतरराष्ठ्रीय समिति द्वारा दिया गया है।
बैंकॉक के उपविदेश सचिव के हाथों अशोक गुप्ता को डॉक्टरेट की उपाधि व शिक्षाविद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा है कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। गोवंडी शिवाजी नगर मानखुर्द की अवाम व इंद्रा हाई स्कूल जूनियर कॉलेज के शिक्षकों के साथ स्कूल के छात्रों व अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है। बता दें की अब गुप्ता के नाम के आगे डॉक्टर की शब्द जुड़ गया है जो एक सम्मानित पद माना जाता है। उनके इस उपलब्धि पर स्कूल में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
387 total views, 1 views today