साभार/ मुंबई। मुंबई विश्वविद्यालय की एक और लापरवाही का मामला सामने आया है। लापरवाही का कारनामा इस बार विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले आईडोल ( डिस्टेंस एजुकेशन) प्रशासन ने किया है। बीएससी आईटी के छठवें सेमेस्टर के छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा के एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल जारी की है।
जबकि नियमानुसार 15 से 25 दिन पहले परीक्षा का टाइम टेबल जारी करना चाहिए। छात्र अवनित झा ने कहा कि 7 मई को विश्वविद्यालय ने बेवसाईट पर टाइम टेबल जारी किया। जिसके अनुसार 14 मई से बीएससी आईटी की परीक्षा शुरू होने की जानकारी दी गई। अचानक टाइम टेबल जारी करने की वजह से कई छात्रों को उनको ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पा रही है। इस वजह से उन्हें राज्यपाल व कुलगुरु को पत्र लिख कर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है।
छात्र योगेश पंचाल के मुताबिक पैसे की तंगी की वजह से सैकड़ों छात्र आईडोल के विभिन्न कोर्स में प्रवेश लेते है। ताकि उन्हें रोजाना कॉलेज जाने से छूट मिल सके। पढ़ाई के साथ वे कुछ पैसे कमा सकें। लेकिन परीक्षा के 7 दिन पहले टाइम टेबल घोषित करने से उन्हें उनके ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पा रही है। इसलिए कुलगुरु को पत्र लिख उन्होंने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है।
519 total views, 1 views today