तूफान प्रभावितों की मदद में गूंज के साथ अन्ना लीला कॉलेज

कुर्ला (मुंबई)। उड़ीसा में फानी तूफान (Cyclone Fani) से प्रभावितों की मदद में उतरी गूंज (Goonj) नामक संस्था के साथ बंट्स संघ (Bunts Sangha) मुंबई के अन्ना लीला कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Anna leela College of Commerce and Economics), बीएमएस (BMM) के शोभा जयराम शेट्टी कॉलेज प्रबंधन भी कूद पड़ी है। एक मुट्ठी योजना योगदान के तहत कॉलेज के छात्रों ने प्रभावितों को आम लोगों से सहयोग करने की अपील की। कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से सूखा राशन, अनाज, पैक खाद्य पदार्थों और पुराने, नए कपड़े भेजे जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ीसा में आई भयंकर फानी तूफान ने प्रभावितों क्षेत्रों में बारी तबाही मचाई है। इसे देखते हुए बंट्स संघ मुंबई द्वारा सहयोग के लिए कदम उठाया है। आपात कि स्थिति को देखते हुए समय पर मदद पहुंचाने की परंपरा को अब कॉलेज प्रबंधन ने बरकरार रखा है। पिछले वर्ष केरल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में करीब 200 बॉक्स राहत सामग्री भेजा गया था।

गौरतलब है कि कुर्ला पूर्व के बंट्स संघ द्वारा संवैधानिक रूप से इस योजना को अंजाम दिया जा रहा है। इसकी योजना को आईआरएस, डीएलएलई और एनएसएस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। एनएसएस स्वयं सेवकों ने योगदान के लिए छात्रों को प्रेरित कर भागीदारी निभाई। इस वर्ष पूरे देश में राहत कार्यों में उतरी गूंज नामक संस्था के काशीमीरा स्थित कार्यालय में कपड़ों और खाद्य पदार्थों के 14 बक्से में 250 किलो सूखा राशन दिया गया।

इस टीम में डॉ. किरण मेंघानी (आई एस आर), प्रो प्रीतेश सोमानी (डीएलएलई) और डॉ. सुनील गोंधली (एनएसएस) के साथ-साथ मनीष सिंह, रितेश शेट्टी और सुकन्या धवालेश्वर ने फानी पीड़ितों के लिए राहत सामग्री इकट्ठा किया। इस कार्य के लिए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पद्मा देशमुख, मुख्य समन्वयक डॉ प््राशांत शिंदे और गूंज एनजीओ द्वारा सराहना की गई।


 631 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *