मुंबई। महाराष्ट्र और गोवा के निवासी अगले साल राज्य के 1200 से ज्यादा डाकघरों में आधार कार्ड के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। महाराष्ट्र और गोवा सर्कल के पोस्टमास्टर जनरल एचसी अग्रवाल ने कहा, लोगों को पहले से जारी आधार कार्डों में सुधार कराने और उनके अद्यतन की सुविधा के अलावा नए साल की शुरुआत से हमारे कुल 2,216 डाकघरों में से 1,293 डाकघरों में आधार कार्ड की सुविधा मिलेगी।
डाक विभाग ने इस साल जून में महाराष्ट्र और गोवा के 120 डाकघरों में आधार कार्ड के लिए अद्यतन सुविधा शुरू की थी। अग्रवाल ने कहा कि हमारे डाकघरों में जून में अद्यतन सुविधा शुरू करने के बाद अब हम ई-खरीदारी करने की तैयारी में हैं, जिसके माध्यम से हम जरूरी उपकरण खरीद रहे हैं। साथ ही हमारे कर्मियों को आधार कार्ड जारी करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
अग्रवाल ने बताया कि डाक विभाग के करीब 4,000 कर्मियों को आधार कार्ड जारी करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये कर्मी विभाग के कार्यों को करने के साथ ही आधार कार्ड जारी करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है, ऐसे में डाकघरों में इन्हें बनवाने की सुविधा देने से आम आदमी को निश्चित रूप से मदद मिलेगी।
362 total views, 1 views today