मुंबई। महानगर मुंबई में ड्रग्स तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा। अंबोली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है और साथ ही इसे चलाने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान 13 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गयी।
बता दें कि ड्रग्स के धंधे के भंडाफोड़ के लिए पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी। 21 अगस्त को अंधेरी के सिटी मॉल के बाहर नदीम नासिर शेख नाम के एक शख्स को 1 किलो MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस जांच को दहानू स्थित ड्रग्स की फैक्ट्री गई।
यह वही फैक्ट्री थी जहां से यह ड्रग्स मुंबई आया था। इस फैक्ट्री से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 900 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 18 लाख है। इसके साथ ही करीब 41 लाख के केमिकल पकड़े गए है जिनसे 65 किलो एमडी बन सकता था जिसकी मार्केट में कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है।
264 total views, 1 views today