मुंबई। सामाजि कार्यो में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली अमन एकता सोशल सोसायटी द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले चार पत्रकारों को कुर्ला पूर्व स्थित सोसायटी के कार्यालय में सम्मानित किया। इनमें पत्रकारिता कोष के संपादक आफताब आलम, इंडिया टीवी के सैय्यद एजाज (बब्लू, सीईएन न्यूज के राज पांडे और जगत प्रहरी के प्रबंध संपादक मुश्ताक खान को पुष्प गुच्छ और शाल ओढा कर नवाजा गया। मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष अफरोज खान के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।
बताया जाता है कि वर्ष 2012 में अमन एकता सोशल सोसायटी का गठन सामाजिक कार्यो को करने के लिए किया गया था। उस समय से अब तक सोसायटी द्वारा स्कूल के जरूरतमंद छात्रों, आर्थिक तंगियों से जूझ रहे मरीजों की सहायता जैसे सराहनीय कार्यो को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। इस मौके पर पत्रकार सलाम शेख, सोसायटी के उपाध्यक्ष इसहार खान, सचिव मनोज कुमार, उप सचिव मुश्ताक शेख, कैशियर शमसाद शेख, सलाहकार सरफराज खान आदि मौजूद थे।
380 total views, 1 views today