मुंबई में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी




साभार/ मुंबई। मुंबई में जारी बारिश और भी भारी होती जा रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पेड़ और इमारतें गिरने से जान-माल का नुकसान हुआ है। साथ ही जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी ऐसे हालात जारी रहने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को शहर के कई इलाकों में भारी और मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। विभाग ने बुधवार तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक बारिश के साथ ही तूफान शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में आ सकता है। कुछ जगहों पर बुधवार तक भारी और बेहद भारी बारिश हो सकती है।

इससे पहले रविवार और सोमवार को मुंबई और पालघर में 250 मिलीमीटर जबकि दहाणु में 230 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार को दिन भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़क, रेल और वायु यातायात प्रभावित हुआ। जगह-जगह जल-जमाव ने प्रशासन की ‘मॉनसून तैयारियों’ की पोल खोलकर रख दी। मुंबई से छूटने वाली 4 ट्रेनों के समय में बदलाव करने के साथ ही लोकल सहित कई पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया। मौसम साफ न होने के कारण 2 विमानों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया। बसों के भी कई रूट्स में बदलाव किया गया।

शहर के कई इलाकों में जगह-जगह पानी भरने की सूचना मिली। मनपाकर्मी दिन भर पानी निकालने में जुटे रहे। जल-जमाव के कारण महानगर में 60 जगहों पर पानी निकालने के लिए पंप लगाने की जरूरत पड़ी। उधर, झमाझम बारिश के बीच, सुबह में चार बजे गहरी नींद सो रहे वडाला की लॉयड्स इस्टेट बिल्डिंग के 240 परिवारों को पता ही नहीं चला कि बिल्डिंग परिसर का एक हिस्सा धंस गया।

गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। हालांकि परिसर में खड़ी 12-15 गाड़ियां गड्ढे में खिलौनों की तरह समा गईं। इस हादसे के बाद आसपास की बिल्डिंगों में रहने वाले भी डर के साये में दिखे। कई परिवार डर की वजह से घर छोड़कर चले गए।

 382 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *