संवाददाता/ मुंबई। अगर आपने इस साल सर्दी के महीनों में मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) के लिए फ्लाइट्स बुक कर रखी हैं तो आपको देरी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, मेन रनवे को रीकार्पेटिंग के लिए बंद किया जाएगा। इस साल 1 नवंबर से लेकर अगले साल यानी 28 मार्च, 2020 तक के लिए सोमवार से शनिवार सुबह 9: 30 से लेकर शाम 5: 30 तक मेन रनवे को बंद रखा जाएगा।
मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) लिमिटेड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने बताया है कि हर रविवार और 25 दिसंबर, 1 और 15 जनवरी, 19 और 21 फरवरी और 10 और 25 मार्च जैसे दिनों पर मेन रनवे खुला रहेगा। मुंबई एयरपोर्ट में कई क्रॉस रनवे हैं। मेन रनवे के उपलब्ध न होने पर सेकंडरी रनवे से ऑपरेशन्स जारी रहेंगे। हालांकि, टैक्सीवे से सेकंडरी रनवे की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी नहीं है। इसलिए प्लेन को आने-जाने में वक्त लगेगा जिस कारण फ्लाइट्स में देरी होगी।
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया है कि जिन लोगों ने सुबह 10 बजे के आसपास फ्लाइट्स बुक कीं, उन्हें ज्यादा देरी का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर हर दिन 950 फ्लाइट्स आती-जाती हैं। मेन रनवे पर टूटे हुए हिस्सों और टैक्सीवे से जुड़े हिस्सों की मरम्मत की जानी है। इस साल 50,000 स्क्वेयर मीटर पर रीकार्पेटिंग की गई थी।
423 total views, 1 views today