मुंबई। छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को मुंबई से नागपुर के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान में एक गर्भवती महिला और उसके पति के अलावा दो अन्य यात्रियों को एयर इंडिया के कर्मचारियों ने चढ़ने से रोक दिया। डोंबिवली के मानपाड़ा निवासी कारोबारी रजनीकांत चतुर्वेदी नेमुताबिक उन्होंने सोमवार को पत्नी के साथ मुंबई से नागपुर जाने के लिए एयर इंडिया का टिकट लिया था।
कारोबारी रजनीकांत ने बताया उनके टिकट का नंबर 0985318448384 और पत्नी की टिकट का नंबर 0985318448383 है। विमान के उड़ान भरने का समय सुबह 5 बजकर 40 मिनट है, जबकि वे लोग 4 बजकर 55 मिनट पर ही पहुंच गए थे। उनके साथ एक-दो और यात्री थे, जिनमें से एक का नाम अतुल है। रजनीकांत ने आरोप लगाया कि जब वे लोग बोर्डिंग पास के लिए निर्धारित काउंटर पर पहुंचे, तो काउंटर बंद होने का हवाला देकर उन्हें विमान में बैठने से रोक दिया गया।
साथ आई अन्य महिलाओं ने भी एयर इंडिया कर्मचारियों से बोर्डिंग पास देने का निवेदन किया, लेकिन वे लोग नहीं माने, आखिरकार तीन-चार घंटे तक चली माथापच्ची के बाद रजनीकांत एवं सहयात्रियों को अपनी यात्रा रद्द कर घर वापस लौटना पड़ा। गौरतलब है कि रजनीकांत की पत्नी सरकारी विभाग में काम करती हैं और वे नौकरी जॉइंन करने के लिए पति के साथ नागपुर जा रही थी।
रजनीकांत ने एयर इंडिया के सिक्युरिटी इंचार्ज दीपक पाटील पर महिलाओं से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में रजनीकांत ने दीपक के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह आपराधिक मामला है, इसलिए वे एयर इंडिया प्रशासन से शिकायत करें या ग्राहक फोरम में जाए।
एयर इंडिया कर्मचारियों के रवैये और समय रहते बोर्डिंग पास नहीं देने की शिकायत रजनीकांत ने एयर इंडिया हेल्प डेस्क के नंबरों एवं फीडबैक सेंटर में मेल और फोन से किए, लेकिन एयर इंडिया प्रशासन की ओर से कोई जवाब इन्हें नहीं मिला है। हालांकि, एयर इंडिया के प्रवक्ता प्रवीण भटनागर ने कहा कि एयर इंडिया प्रशासन यात्रियों की शिकायतों को ध्यान से देखती है।
272 total views, 1 views today