मुंबई। एयर इंडिया के विमानों के ग्राउंड हैंडलिंग संबंधी कामकाज देखने वाली कंपनी एआईएटीएसएल के कर्मचारियों की दिवाली काली हो गयी। दीपावली पर बोनस न मिलने से नाराज कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। इससे प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार प्रबंधन से बातचीत के बाद गुरुवार को कर्मियों ने हड़ताल खत्म कर दी। ये कर्मचारी दिवाली पर बोनस नहीं मिलने और अन्य मुद्दों को लेकर हड़ताल पर गए थे। एआईएटीएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद हड़ताल खत्म हो गई।
उन्होंने कहा कि अन्य मुद्दों को सुलझा लिया गया है और कर्मचारी काम पर वापस लौट गए हैं और विमानों का परिचालन अब सामान्य हो चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि दिवाली बोनस के भुगतान और अपने 3 सहकर्मियों की बहाली की मांग को लेकर एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएटीएसएल) के कर्मचारियों ने बुधवार और गुरुवार की रात में मुंबई हवाई अड्डे पर कामकाज रोक दिया था। कंपनी ने इन 3 कर्मचारियों का अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया है।
एआईएटीएसएल एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। यह कंपनी देश में सभी हवाई अड्डों पर उड़ान के वक्त जमीन पर एयर इंडिया के विमानों के संचालन एवं सर्विसिंग से जुड़े काम और हवाई अड्डा टर्मिनल पर कामकाज देखती है। कंपनी में करीब 5,000 कर्मचारी हैं। इनमें अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को दिन में 3 बजे तक अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 37 उड़ानों में ढाई से 3 घंटे तक की देरी हुई। उन्होंने बताया कि कोई भी उड़ान अब तक रद्द नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग का कामकाज देखने के लिए एयर इंडिया ने अपने स्थायी कर्मचारियों को सेवा में लगाया।
362 total views, 1 views today