औरंगाबाद। एआईएमआईएम के सुप्रीमो अससुद्दीन ओवैसी जल्द ही चांदीवली विधानसभा में सभा करने वाले हैं। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने पार्टी के लिए समर्पित युवा नेता इमरान अकरम कुरैशी को जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह दी है। साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाने के लिए कहा है। इस बार का चुनावी जंग जीतने के लिए उन्होंने जय मीम, जय भीम का नारा बुलंद किया है।
2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एआईएमआईएम के सुप्रीमो अससुद्दीन ओवैसी की नजर मुंबई के मुस्लिम बहूल क्षेत्रों पर है। इसे देखते हुए उन्होंने अभी से पार्टी के लिए चुनावी मैदान तैयार करना शुरू कर दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि आगामी 2019 के दोनों चुनावों में एआईएमआईएम और प्रकाश अंबेडकर की जय भीम एक साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली है। इसके लिए दोनों दलों ने अभी से जय मीम और जय भीम का नारा बुलंद करना शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में बड़ी सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम सुप्रीमो ओवैसी ने जय मीम और जय भीम का नारा बुलंद किया। इस सभा के बाद उन्होंने पार्टी के नेताओं की विशेष बैठक में चांदीवली विधानसभा के सक्रिय युवा नेता इमरान अकरम कुरैशी से चुनावी मुद्दों पर चर्चा भी की। ओवैसी ने युवा नेता इमरान कुरैशी से जमीनी स्तर पर काम करने को कहा।
उन्होंने कहा की वे जल्द ही चांदीवली विधानसभा का दौरा करने वाले हैं। इस बैठक में विधायक वारिस पठान, अख्तरूल इमाम साहब, आदिल हसन, नगरसेविका गीता मदने, अय्युब शेख ग्राफीक डिजाईनर, शानुल सैय्यद खादीम ए मजलिस और विधायक इम्तियाज जलील आदि गणमान्य मौजूद थे।
414 total views, 1 views today