कांग्रेस का सफाया करेगी एआईएमआईएम


मुंबई। चांदीवली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने की कवायद में एआईएमआईएम के कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं। 2019 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पार्टी के हैदराबाद स्थित मुख्यालय में दिग्गज नेता इमरान अकरम कुरैशी और अकबरुद्दीन ओवैसी की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि घंटों हुई इस बैठक में आगामी चुनाव के मुद्दे पर रणनीति तैयार की जा रही है। ताकि इस बहूल विधानसभा पर एआईएमआईएम काबिज हो।

मिली जानकारी के अनुसार लगातार जनता के संपर्क में रहने वाले इमरान कुरैशी ने चांदिवली विधानसभा में अपना दबदबा कायम किया है। इससे विपक्षी दलों में घबराहट हो गई है। इसे देखते हुए एआईएमआईएम विधायक हबीबे मिल्लत अकबरुद्दीन ओवैसी ने विशेष रूप से मुंबई, चांदीवली विधानसभा के दिग्गज नेता को चर्चा के लिए हैदराबाद के आघापुरा स्थित दारुस्सलाम बुलाया।

सूत्रों की माने तो इस बैठक में चांदिवली विधानसभा में चल रहे सामाजिक कार्यों पर चर्चा की गई। इसके अलावा पार्टी सूत्रों की जमीनी रिपोर्ट का जायजा लिया गया। बताया जाता है कि एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के सर्वे में कई नई बाते सामने आने वाली है। मौजूदा समय में इमरान कुरैशी के सामाजिक कार्यों को स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन हासिल है। क्योंकि उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

हाल ही में उन्होंने पार्टी के मुखिया अससुद्दीन ओवैसी और अकबरूद्दीन ओवैसी के मार्गदर्शन में अपने कंप्यूटर क्लासेस के 92 छात्रों को ब्रांडेड लेप-टॉप भी दिया है। इसके अलावा करीब एक हजार से अधिक लोगों का बीमा भी कराया है। चांदिवली विधानसभा की हद में स्वस्थ्य जांच भी कराई जाती है। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि मानसून को देखते हुए इमरान कुरैशी ने विशेष रूप से राहत दल बनाया है।

इस दल में करीब 40 से 50 युवक हैं। जो साफ-सफाई, बचाव कार्यों और राहत कार्यों में माहिर हैं। बताया जाता है कि जरूरत के मुताबिक कुरैशी खुद मौके पर पहुंचते हैं। इमरान कुरैशी और अकबरूद्दीन ओवैसी की मुलाकात के दौरान पार्टी के ग्राफिक डिजाइनर अय्युब शेख भी मौजूद थे।

 


 434 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *