मुंबई। एआईएमआईएम के सक्रिय नेता मोहम्मद इमरान कुरैशी को रमजान के मौके पर दोहरा तोहफा मिला है। चांदीवली विधानसभा में अहम भूमिका निभाने वाले कुरैशी को एक तरफ नेशनल वीमेन राइट्स कमीशन का सदस्य बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के युवा प्रवक्ता बादशाह खान ने मो. इमरान करैशी को मुंबई अध्यक्ष बनाने ऐलान किया है।
गौरतलब है कि चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक कार्यो को बखूबी अंजाम देने वाले मो. इमरान कुरैशी को नेशनल वीमेन राइट्स कमीशन के महा सचिव ने बाकायदा प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र भेजा है। स्वयं शासित इस संस्था ने कुरैशी का कद और बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के युवा प्रवक्ता बादशाह खान ने इमरान कुरैशी की सक्रियता व उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें मुंबई अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया है।
रमजान शरीफ के पावन अवसर पर एक के बाद एक दोहरे उपहारों से सम्मानित इमरान कुरैशी को बधाई देने वालों का तांता लगा है। इनमें नाना जाधव, लुकमान नदवी, असलम शेख, मनोज जाधव और रफीक शेख आदि शामिल हैं। चूंकि बोर्ड के प्रवक्ता ने 8 जून को कुरैशी को अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया वहीं 9 जून को शर्मा ने उनके नाम प्रमाण पत्र दिया है।
316 total views, 1 views today