मुंबई। पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब राज्य विद्युत नियामक ने लोगों को बिजली का शॉक दिया है। बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी महावितरण ने अपनी दरों को बढ़ा दिया है। खेती के लिए दी जाने वाली बिजली को 3 रुपए 35 पैसे प्रति यूनिट से बढ़ा कर 3 रुपए 55 पैसे कर दिया गया है। एमईआरसी के प्रमुख आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अब घरों में 100 यूनिट तक के लिए बिजली की दर 5 रुपए 7 पैसे प्रति यूनिट होगी। 101 से 300 यूनिट के लिए 8 रुपए 74 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
गणेश मंडलों के लिए बिजली की एक दर निर्धारित की गई है। उनके लिए सभी करों के साथ बिजली का मूल्य 4 रुपए 38 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित की गई है।इसके लिए बिजली मीटर उपलब्ध करा दी गई है। गणेश उत्सव के दौरान भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली के तारों को ठीक ढ़ंग से रखने के निर्देश दिए गए हैं। गणेश मंडलों की सुविधा के लिए 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिसके लिए 1912 व 18001023435 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
383 total views, 1 views today