फेरीवालों के बाद दुकानदारों को उजाड़ना चाहती है मनपा
मुंबई। मनपा एफ नार्थ के फरमान से सायन कोलीवाडा स्थित लक्ष्मण निवास ऑटो मोबाइल्स परिसर के करीब पांच से छह हजार लोगों की रोजी रोटी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। इसके लिए शिवसेना के अवजड वाहतुक सेना ने आवाज बुलंद करते हुए सबंधित विभागों को पत्र दिया है। उक्त पत्र के साथ स्थानीय सांसद का पत्र भी संलगित है। इसके बाद भी मनपा एफ नार्थ के सहायक आयुक्त केशव उबाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
शिवसेना के अवजड वाहतुक सेना द्वारा सायन कोलीवाडा के राममिलन शुक्ला रोड को पार्किंग बनाने के विरोध में मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में स्थानीय दुकानदारों के साथ यहां के अन्य लोग भी शामिल हुए। अवजड वाहतुक सेना के महाराष्ट्र अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बल साहेब व सचिव इंद्रपाल सिंह मारवा ने बताया की सायन कोलीवाडा के राममिलन शुक्ला रोड पर स्थित करीब 50 वर्षो से 60 मोटर्स पार्ट की दुकानें थी। जो अब बढ़कर करीब 150 हो गई हैं।
इन सभी दुकानों के पास मनपा द्वारा जारी किया गया गुमस्ता, बिजली बिल व अन्य जरूरी दस्तावेज हैं। यहां के दुकानदार उनके परिवार व उनके मातहत काम करने वाले परिवारों को लेकर करीब पांच से छह हजार लोगों की रोजी रोटी यहीं से चलती है। लेकिन मौजूदा समय में मनपा एफ नार्थ के सहायक आयुक्त ने सायन कोलीवाडा के राममिलन शुक्ला रोड को पार्किंग बनाने का फैसला किया है। इससे यहां के दुकानदारों व उनके मातहत काम करने वालों में रोष व्याप्त है। चूंकि पार्किंग बन जाने के बाद उनकी रोजी रोटी खतरे में पड़ जाएगी।
304 total views, 1 views today