मुंबई। मुंबई में अंधेरी स्टेशन के पास अंधेरी ईस्ट से वेस्ट को जोड़नेवाले फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा रेलवे ट्रैक पर टूटकर गिरने के ठीक एक दिन बाद एक और ब्रिज में दरार पड़ गई है। ग्रांट रोड इलाके में स्थित रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे इस ब्रिज की जर्जर हालत को देखते हुए बुधवार को यहां से ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई। उधर गोखले ब्रिज का हिस्सा ढहने के एक दिन बाद वेस्टर्न रेलवे ने अपनी सेवाएं बहाल कर दी हैं। बुधवार सुबह मुंबई पुलिस ने ग्रांट रोड इलाके में पुल के जर्जर होने की जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘ग्रांट रोड स्टेशन पर स्थित ब्रिज में दरार आ गई है लिहाजा यहां से होकर गुजरने वाले ट्रैफिक को नाना चौक के रास्ते केनेडी ब्रिज की ओर डायवर्ट किया गया है।’
यह ब्रिज रेलवे ट्रैक के पश्चिम में नाना चौक को पूर्व में नॉवेल्टी सिनेमा से जोड़ता है। आपदा कंट्रोल रूम का कहना है कि एहतियात के तौर पर उन्होंने इस ब्रिज को बंद किया है। मनपा के इंजिनियरों का कहना है कि दरार ज्यादा बड़ी नहीं है और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि ब्रिज के पिलर को कहीं कोई क्षति तो नहीं आई है। मनपा के पास ब्रिज की सतह की देखरेख करने की जिम्मेदारी है।
अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार रात को दरार का पता चला था और इसके बाद ब्रिज की संरचना को चेक करने के लिए बुधवार को यहां ट्रैफिक रोक दिया गया। रेलवे और मनपा के सीनियर इंजिनियर मौके पर मौजूद हैं और ब्रिज की छानबीन कर रहे हैं।
इस बीच मुंबई पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक अडवाइजरी में कहा गया है, ‘अगले कुछ दिन के लिए मरम्मत के काम की वजह से गोखले ब्रिज पर ट्रैफिक बंद रहेगा। इस रूट से यात्रा करने वालों को सलाह दी जाती है कि वे बाला साहब ठाकरे ब्रिज जोगेश्वरी/ मिलन फ्लाइओवर सांताक्रूज/ मृणाल ताई गोरे फ्लाइओवर मलाड गोरेगांव/ कैप्टन गोरे ब्रिज पार्ला/ अंधेरी-खार-मिलन सबवे के रास्ते से होकर निकलें।’
इससे पहले मंगलवार को भारी बारिश की वजह से अंधेरी स्टेशन के करीब एक फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई थी। इस हादसे में 5 लोग जख्मी हुए थे। वहीं, रेल मंत्रालय ने रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
362 total views, 1 views today