संवाददाता/ मुंबई। हिंदी मासिक पत्रिका ‘सम्राट इंफार्मेशन’ (Smart Information) ने भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी “पत्रकारिता कोश” (Patrakarita Kosh) के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कोश के संपादक आफताब आलम (Aftab Alam) को “विशिष्ठ पत्रकारिता सम्मान” से सम्मानित किया है। गत दिनों गांधी जयंती के अवसर पर ‘सम्राट इंफार्मेशन द्वारा वार्षिक समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन ‘मैसूर एसोसिएशन सभागृह’, माटुंगा में किया गया था।
इस अवसर पर प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेश मिश्र के नए काव्य संकलन ‘ज्योति जलाएं’ का विमोचन किया गया। साथ ही, पूर्व आयुक्त के.एस. मिश्र को ‘साहित्य रत्न सम्मान’ प्रदान किया गया। समारोह में मुंबई मनपा के शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक पवन केडिया, सीमा शुल्क आयुक्त संजय केडिया, पूर्व आयुक्त के.पी. मिश्र, मनोज कुमार, एमटीएनएल के भीम सिंह तथा सम्राट इंफार्मेशन पत्रिका के मुख्य संपादक राजेंद्र पांडेय उपस्थित थे।
हास्य कवि सुरेश मिश्र के संचालन में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में डॉ. सुरेन्द्र यादवेंद्र(कोटा), कमलेश राजहंस (सोनभद्र), डॉ काव्या मिश्रा (दमोह), धमचक मुलतानी (रतलाम), साबिहा असर (भोपाल), रासबिहारी पांडेय (मुंबई), राना तबस्सुम (मुंबई) तथा मधुश्रॄंगी (कोटा) ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। सभी कवियों ने स्वच्छता और एक बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक के सामानों के बहिष्कार पर एक-एक कविता सुनाई। अंत में विजय पांडेय ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
726 total views, 1 views today