वेटलिफ्टिंग करते युवक को दिल का दौरा


मुंबई। मुंबई सेंट्रल के एक जिम में वेटलिफ्टिंग करते हुए 22 साल के युवक को कार्डिएक अरेस्ट होने के बाद अब वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। यह घटना सामने तब आई जब जिम के सीसीटीवी फुटेज को वॉट्सऐप पर यह कहकर फॉरवर्ड किया जाने लगा कि युवक की मौत हो गई है।

क्रॉफर्ड मार्केट निवासी अदनान मेमन पांच साल से वेटलिफ्टिंग कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में जिम में उसे कार्डिएक अरेस्ट और ब्रेन डेमेज हो गया। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरा में सारी घटना कैद हो गई। सूत्रों के मुताबिक अदनान को जब अस्पताल ले जाया गया तब उसके दिल की धड़कनें बंद हो गई थीं। डॉक्टर सीपीआर तकनीक से उसका दिल दोबारा शुरू करने में तो कामयाब हो गए लेकिन तब उसके दिमाग को ऑक्सिजन न मिलने के कारण भारी नुकसान पहुंच गया था।

डॉक्टरों ने बताया कि दिल पर जल्दी-जल्दी चलने का अधिक बोझ डालने से वह अपनी रफ्तार खो देता है और धड़कना बंद तक हो सकता है। अदनान को होश तो आ गया और वह कुछ-कुछ बातें समझ रहा है लेकिन डॉक्टर अभी इस बारे में दावा नहीं कर सकते कि वह पूरी तरह से ठीक हो पाएगा या नहीं। अदनान के घरवालों ने जिम के खिलाफ शिकायत करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, उनका कहना है कि इतने बड़े जिम के अंदर एक डॉक्टर मौजूद होना चाहिए।

उधर, घटना का वीडियो वॉट्सऐप पर यह कहते हुए वायरल हो गया कि अदनान की जान जिम में चली गई थी। परिवार का कहना है कि इन मेसेज के कारण उनकी तकलीफें बढ़ गई हैं। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बृजेश सिंह का कहना है कि वॉट्सऐप मेसेज बीमारी हो गए हैं और लोगों के मन में घबराहट बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि इनको रोकने के लिए कोई तकनीकी या कानूनी तरीका नहीं है। उन्होंने लोगों के बीच सोशल मीडिया के मेसेज और उनके असर को लेकर जागरूकता बढ़ाने की बात कही है।

 


 301 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *