मुंबई। मंगलवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ले कर आया। करीब दो दशक से एनडीए की अहम सहयोगी रही शिवसेना ने जहां वर्ष 2019 में होने वाले चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया, वहीं पार्टी ने युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे का कद बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है। बता दें कि ठाकरे परिवार में आदित्य चौथी पीढ़ी के नेता हैं और काफी समय से युवा सेना की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
मंगलवार को दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जंयती के मौके पर पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में आदित्य ठाकरे को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाए जाने का ऐलान किया गया। बता दें, आदित्य ‘शिवसेना पार्टी प्रमुख’ उद्धव ठाकरे के बेटे हैं। मात्र 27 साल आदित्य ठाकरे युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं। पार्टी ने सोमवार को संगठन में उच्च स्तर पर बड़े फेरबदल के संकेत दिए थे।
शिवसेना के सत्ता केंद्र ‘मातोश्री’ पर सोमवार को शिवसेना नेताओं की एक अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में शिवसेना नेता मनोहर जोशी, सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, संजय राऊत, अनिल परब, रामदास कदम समेत अन्य नेता मौजूद थे। इस बैठक में शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संभावित फेरबदल से पहले नेताओं से चर्चा की थी। खबर है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव और राज्य की बदली राजनीतिक स्थितियों में पार्टी में युवा नेताओं को तरजीह दी जाएगी।
1,206 total views, 1 views today