मुंबई। एक्ट्रेस एकता जैन और राजपूत बहुत अच्छे दोस्त हैं, ये हर त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाते हैं और फोटोशूट कराते हैं। इस साल भी नवरात्री के लिए स्पेशल फोटोशूट किया अंधेरी के वी 4 वीनस स्टूडियो में किया। इस शूट में सिंगर संचिति सकट थीं और अमेरिका से आयी जश जिन्होंने पहली बार ऐसा फोटो शूट किया। जश इंडिया में अपनी एल्बम आतिशा का प्रचार करने आयी हैं। एकता और राजपूत ने मीडिया को नवरात्री के बारे में बताया और साथ ही अपनी आनेवाली हिंदी कॉमेडी फ़िल्म शादी विथ जुगाड़ के बारे में चर्चा भी की। संचिति सकट ने डांडिया से जुड़े गीत गाये।
601 total views, 1 views today