संवाददाता/ मुंबई। मनपा एम पश्चिम एसडब्लूएम विभाग को चेंबूर (Chembur) के आरसी मार्ग (R C Marg) पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर (Panchmukhi Hanuman Temple) व बेस्ट डिपों के करीब बने सुलभ शौचालय (Sulabh shauchaalay) में पानी नहीं होने तथा गंदगी फैलाने की शिकायत रविवार की दोपहर कीरब 2 बजे मिली थी। उक्त शिकायत को विभाग के सहायक अभियंता बबन कानूजी जोगदंड ने गंभीरता से लिया और स्वयं घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंच कर मामले की पुष्ठी करते हुए शौचालय सहित दो अन्य दुकानों पर भी जुर्माना ठोका।
केंद्र एवं राज्य सरकार के स्वच्छता अभियान में सेंध लगाने वाले सुलभ शौचालय के मुतारी में पानी नहीं होने के कारण गंदी बदबू आने की शिकायत एक चेंबूरकर ने दी थी। उक्त शिकायत पर मनपा परिमंडल पांच एम पश्चिम वार्ड के एसडब्लूएम विभाग के सहायक अभियंता बबन कानूजी जोगदंड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमोद कुमार सुलभ इंटरनेशनल, गुडलक चायनीज और सुभाष लोखंडे की दुकान का भी जायजा लिया। इन सभी तीनों स्थानों पर गंदगी को देखते मनपा के अधिनियम के अनुसार दंड लगाया है।
बताया जाता है की एक तरफ पंचमुखी हनुमान मंदिर और बेस्ट बस के डेपो से सटे आम मुंबईकरों के लिए इसे बनाया गया है। जहां गंदगी का अंबार लगा है। सहायक अभियंता की इस कार्रवाई के बाद आस-पास के अन्य दुकानदारों ने अपने अपने दुकानों के आगे पीछे सफाई करना शुरू कर दिया। चूंकि इस सुलभ शौचालय के करीब मंदिर, दो तीन स्कूल व बेस्ट डिपो के अलावा बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड होने भी है। जिसके कारण यहां काफी भीड़ होती है। ऐसे में छात्रों सहित आम मुबईकरों को गंदगी का सामना करना पड़ता था।
स्वच्छ मुंबई व हरित मुंबई का राग अलापने वाली मनपा के लिए यह शर्म की बात थी। स्थानीय एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की शाम होते ही यहां वड़ापाव के कई ठेले व जूस आदि की दुकानें भी सज जाती हैं। लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। जबकि इसी बेस्ट के डेपो से मनपा स्कूलों के छात्रों के अलावा महिला कॉलेज व श्री सनातन धर्म विद्यालय (Shree Sanatan Dharma Vidyalaya) के छात्र भी बस पकड़ने के लिए आते हैं। मनपा एम पश्चिम के एसडब्लूएम विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य दुकनदारों में हड़कंप मच गया है। इस बारे में सहायक अभियंता बबन कानूजी जोगदंड ने बताया की सुलभ शौचालय के संचालक को 24 घंटे का समय दिया गया है। अगर वो इस अवधि में नलों की मरम्मति नहीं कराता है तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
997 total views, 1 views today