संवाददाता/ ठाणे। दोहरे हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को ठाणे पुलिस (Thane Police) की क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 और यूपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी 15 दिन पहले अपने चचेरे दादा और दादी की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद से ही यूपी की अमेठी पुलिस उसकी तलाश में मुंबई और ठाणे की गलियों की खाक छान रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में स्थित गोयन गांव में रहने वाले मुन्नवर मोहंमद गफार अली (25) ने 4 अक्टूबर को कुल्हाड़ी से वार कर पहले अपने चचेरे दादा हुसैन (65) और दादी शमीना (62) की हत्या कर दी थी। इसके बाद मौके से फरार हो गया था। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी भागकर मुंबई आ गया था। अमेठी के शिवरतगंज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे मुन्नवर की तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई में छिपकर रह रहा है। इसके बाद यूपी पुलिस मंबई पहुंच आरोपी की तलाश में जुट गई।
इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ठाणे में रह रहा है। इसके बाद यूपी पुलिस और ठाणे क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 की टीम ने आरोपी की सरगर्मी से खोजबीन शुरू कर दी। दोनों टीमों द्वारा शुरू संयुक्त जांच में जानकारी सामने आई कि आरोपी मुंबई और ठाणे में ठिकाने बदल कर रह रहा है। इसी बीच मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात 9 बजे सिडको बस स्टाॅप परिसर में जाल बिछाकर आरोपी मुन्नवर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे अमेठी पुलिस के हवाले कर दिया।
422 total views, 1 views today