संवाददाता/ मुंबई। सीकेपी बैंक को 30 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले बिल्डर जगदीश बाघ को डोंबिवली (Dombivali) की रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया, लेकिन पेशाब के बहाने वह बाहर आया और पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।
डोंबिवली के बिल्डर जगदीश को 8 दिन पहले रामनगर पुलिस (Ramnagar Police) ने गिरफ्तार किया था। बाघ पर बैंक से फ्रॉड करने का आरोप है। रविवार दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस ने उसे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। वह हवाई मार्ग से किसी दूसरे शहर जाने वाला था।
सीकेपी बैंक से 2012 में जगदीश ने कर्ज लिया था, जो ब्याज समेत 30 करोड़ हो गया। अवैध निर्माण की वजह से कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका भी बाघ पर एमआरपीपी के तहत मामला दर्ज करने वाली है।
262 total views, 1 views today