मुंबई। समाजवादी पार्टी के मुंबई/ महाराष्ट्र अध्यक्ष और मानखुर्द-शिवाजी नगर के विधायक अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अडानी पावर लिमिटेड के अधिकारी नितिन काटे से मुलाकात कर उन्हें अपने मानखुर्द- शिवाजी नागर बिजली आपूर्ति से संबंधित विविध समस्याओं की जानकारी दी और उन्हें हल करने की मांग की।
इस प्रतिनिधि मंडल में आजमी के साथ नगरसेवक फहद आजमी, अख्तर कुरैशी, आयशा रफीक शेख, रुखसाना सिद्दीकी, इरफान खान, आएशा अयान मोहम्म्द, अमजद, यूसुफ और सपा के तालुका अध्यक्ष गयासुद्दीन शेख शामिल थे। आजमी ने बताया कि ग्राहकों को समय पर बिजली बिल नही मिलता है। बिजली का बिल काफी बढ़कर आ रहा है। इससे ग्राहक काफी परेशान हैं और उनका बजट गड़बड़ हो जाता है। इसी तरह इलाके में स्ट्रीट लाइटें ठीक से नही जलती है।
इससे स्थानीय नागरिक और वाहन चालको को परेशानी हो रही है। आजमी ने तत्काल स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने की मांग की। आजमी ने नए कनेक्शन देने, डुप्लीकेट बिल तत्काल देने, कब्रिस्तान में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था किये जाने की मांग की और बिजली के ग्राहकों के लिए तत्काल हेल्पलाइन शुरू किए जाने की मांग की। आजमी की मांग पर काटे ने तत्काल बिजली आपूर्ति को लेकर हो रही समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
437 total views, 1 views today