मुंबई। समाजवादी पार्टी के मानखुर्द शिवाजी नगर के विधायक अबू आसिम आजमी ने मंगलवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) पर गोवंडी बैगनवाड़ी के संजय नगर बीएमसी स्कूल में छात्रों के साथ बाल दिवस मनाया। इस दौरान आजमी ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें चाचा नेहरू के बारे में बताया।
स्कूल के सभी बच्चे चाचा नेहरू के परिधान में थे और नेहरु का मनपसन्द लाल गुलाब बच्चों ने आजमी के साथ उपस्थित गणमान्य लोगों को भेंट किया। इस मौके पर बच्चों को मिठाई, टॉफी और चाकलेट आदि भी दिए गए। कार्यकम में अयूब शेकासन, नगरसेविका रुखसाना सिद्दीकी, तालुका अध्यक्ष गयासुद्दीन शेख सहित स्कूल के तमाम शिक्षक, आंगनवाड़ी के बच्चे और काफी संख्या में छात्रों के अभिभावक मौजूद थे।
412 total views, 1 views today