मुंबई। मुंबई में भारी बारिश की वजह से अंधेरी स्टेशन के करीब एक फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है। इस हादसे में 5 लोगों के जख्मी होने की खबर है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए घाटकोपर स्टेशन से कुछ ट्रेनों के रूट को बढ़ा दिया है। वहीं, रेल मंत्रालय ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
मंगलवार सुबह 7:30 बजे के करीब अंधेरी स्टेशन पर एक रोड ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर जाने से पश्चिम रेलवे पर लोकल सेवाओं का परिचालन ठप हो गया। यह ब्रिज अंधेरी स्टेशन के दक्षिण छोर पर स्थित है और पूर्व से पश्चिम की ओर सड़क परिवहन को जोड़ने वाला ब्रिज है। बताया जा रहा है कि ब्रिज का हिस्सा ट्रैक पर गिरा और सभी 6 लाइन के ओएचई वायर टूट गए। वेस्टर्न रेलवे ने भी ट्वीट कर हादसे के बारे में जानकारी दी है।
दुर्घटना में 5 लोग घायल
आरपीएफ के एक अधिकारी आर. कुडवल्कर ने कहा कि घटना में 5 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘ब्रिज के मलबे के नीचे किसी और के दबे होने की उम्मीद नहीं है। रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मलबे को हटाने का काम जारी है। उम्मीद है कि अगले चार घंटे में रेलवे इस मार्ग पर सेवाओं का परिचालन शुरू कर देगी।’
इस बीच अंधेरी से बोरीवली के बीच जबरदस्त ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है। पश्चिमी उपनगर की लगभग सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। इस हादसे में जख्मी हुए 5 लोगों में से एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर है। वहीं, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस कमिश्नर और बीएमसी कमिश्नर से बात करके ब्रिज हादसे के बारे में जानकारी ली है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है, ‘अंधेरी में ब्रिज गिरने से रेल ट्रैफिक पर असर पड़ा है। अधिकारियों को अन्य विभागों के सहयोग से मरम्मत के काम में तेजी लाकर परिचालन को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर द्वारा इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।’
गोखले ब्रिज अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को एक-दूसरे से जोड़ता है। मंगलवार सुबह अचानक इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया। वहीं, इस हादसे के बाद लोकल सेवा पर असर पड़ा है। अंधेरी इलाके से लोकल ट्रेनों के संचालन को बंद किया गया है। विले-पार्ले लाइन पर भी लोकल देरी से चल रही है।
वेस्टर्न रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
वेस्टर्न रेलवे ने अंधेरी हादसे को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अंधेरी के लिए-02267630054, चर्चगेट के लिए 02267622540, बोरीवली के लिए 02267634053, मुंबई सेंट्रल के लिए 02267644257 पर संपर्क किया जा सकता है।
398 total views, 1 views today