साभार/ मुंबई। मुंबई पुलिस के एंटी नार्कोटिक सेल को दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर, सेंडहर्स रोड एवं भायखला इलाके में आतंक का पर्याय बने 9 ड्रग्स तस्कर नाइजीरियन को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। नाइजीरियन ड्रग्स तस्करों ने 20 जुलाई को उन्हें पकड़ने गई एंटी नार्कोटिक सेल की टीम पर हमला किया था। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इससे पहले पिछले महीने नाइजीरिय ड्रग्स तस्करों ने भायखला इलाके में स्थानीय लोग पर भी हमला किया था।
एंटी नार्कोटिक सेल के पुलिस उपायुक्त संदीप लांडे के मार्गदर्शन में एंटी नार्कोटिक सेल के पुलिस निरीक्षक सावंत, भालेकर, सेलके वाधवने, सहायक पुलिस निरीक्षक सावंत और चव्हाण की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई पोर्ट स्ट्रट रोड स्थित इस्टर्न फ्रीवे पर छापेमारी कर 9 नाइजीरियन को पकड़ा। उनके पास से 5 लाख 60 हजार रुपए के 104 ग्राम कोकिन और 18 हजार रुपए के एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है। पुलिस की तलाशी के दौरान दो नाइजीरियनों के पास से चाकू मिला। पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी मुंबई, नवी मुंबई एवं पालघर में किराए के घर में रहते थे। पुलिस को उनके पास से पासपोर्ट भी नहीं मिला है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 20 जुलाई को पुलिस दल पर हमले में शामिल थे। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर अपने पकड़े गए साथी को छुड़ाकर ले गए थे। नाइजीरियनों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में नाइजीरियनों के खिलाफ मारपीट एवं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।
311 total views, 1 views today