होली के हुड़दंग में पुलिस के हत्थे चढ़े 80 चालक

महंगा पड़ा शराब पीकर बाईक चलाना

मुश्ताक खान/ मुंबई। होली के हुड़दंग में 80 मोटरसाइकिल चालकों को ट्राम्बे ट्रैफिक पुलिस (Trombay Traffic Police) ने पकड़ा है। इनमें 30 लोग शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे। इसके अलावा कुछ एक दो के बजाय ट्रिपल सीट अपनी गाड़ी चला रहे थे। वहीं 40 चालक बिना हेलमेट व 10 के पर मोटरसाइकिल के कागजात नहीं थे। पकड़े गए सभी लोगों पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने कुछ को अदालत की राह दिखा दिया है।

प्रेम और भाईचारे के इस पर्व में शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने वाले व हुड़दंगियों को इस साल की होली रास नही आई। ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होली के रंग में भांग डालने वाले हुड़दंगी मोटरसाइकिल चालकों की जांच आर सी मार्ग के दो स्थानों पर की गई। इस अभियान में ट्राम्बे ट्रैफिक विभाग सीनियर पीआय संजीव घाडगे के मार्गदर्शन में ए एस आई शिंदे की टीम ने जांच अभियान को अंजाम दिया।

शिंदे की टीम में पुलिस हवालदार पवार, वाघमारे, पोलीस नाईक मिसाल, चेतन कदम, कॉन्स्टेबल वाकचौरे, रेवनाथ मुले, बागवान, विधाटे, वाडीले आदि ने आर सी एफ पुलिस स्टेशन के सामने व अजीज बाग परिसर में कुल 30 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा 40 लोगों पर बिना हेल्मेट के गाडी चलाने के लिए दंडित किया गया। इसके अलावा 10 अन्य लोगों पर वाहन के पेपर नही रखने व ओवर लोर्ड के तहत कार्रवाई की गई। इनमें कुछ लोगों का लाइसेंस भी जब्त किया गया है। ट्राम्बे ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई से इस क्षेत्र के मोटरसाइकिल वालों में हड़कंप मच है।

 783 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *