साभार/सिंधुदुर्ग। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में समंदर किनारे घूमने गए इंजिनियरिंग कॉलेज के 8 स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई। कर्नाटक के बेलगांव स्थित इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र कॉलेज टूर पर सिंधुदुर्ग गए हुए थे।
कर्नाटक के बेलगाम स्थित मराठा इंजिनियरिंग कॉलेज के 40 स्टूडेंट्स कॉलेज टूर पर गए थे। सिंधुदुर्ग के वाइरी बीच पर इनमें से 8 छात्रों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो लड़कियां भी शामिल हैं।
सिंधुदुर्ग के पुलिस कंट्रोल अधिकारी रविन्द्र घिरकर ने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने 3 स्टूडेंट्स को निकाल लिया गया है। वहीं एक स्टूडेंट की हालत सामान्य बनी हुई है।
हादसे का शिकार हुए छात्र बेलगाव के प्राइवेट कॉलेज से यहां पर पिकनिक मनाने आए थे। शनिवार को निजी बस से पहुंचे सभी छात्र वायरी बीच पर घूमने पहुंच गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीच पर पहुंचने पर सभी स्टूडेंट्स ने चेतावनी को अनदेखा करते हुए समंदर में चले गए। वहां तेज लहरें स्टूडेंट्स को बहा ले गईं।
जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर स्थित वाइरी बीच पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।
323 total views, 1 views today