मुंबई। सीआईएसएफ ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 7 लाख रुपए मूल्य का सोना जब्त किया है। यात्री मोहम्मद विमान संख्या 9डब्लू-635 से मुंबई पहुंचा था। विमान संख्या 9डब्लू-635 से मंगलोरे जाने की फिर में था। लेकिन उसे पहले ही वह सीआईएसएफ के हत्थे चढ़ गया। सीआईएसएफ प्रवक्ता हेमेन्द्र सिंह के अनुसार यात्री की सुरक्षा जांच के दौरान उसके हैंग बैग में कुछ संदिग्घ वस्तु नजर दिखी। बैग की सघन जांच में 232 ग्राम की सोने की 2 झड़े बरामद की गई। जिसका बाजार मूल्य 7 लाख रुपए बताया गया है।
326 total views, 1 views today