मुंबई। भांडूप के मैरीयन इंग्लिश स्कूल में 69वां गणतंत्र दिवस के मौके झंडा तोलन के बाद शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रीय गान गाए। इस अवसर पर भांडूप के राजदीप नगर में इशरा सिद्दीकी, सेकेंडरी की मोनिका यादव, अल्पना सिंह, नूर खान, अनम अंसारी और नेहा सिद्दीकी के मार्ग दर्शन में छात्रों ने कदम से कदम मिला कर परेड भी किया।
314 total views, 1 views today