मुंबई। महाराष्ट्र के बांधों में उनकी क्षमता का तकरीबन 50 प्रतिशत जल भंडार है जो पिछले साल इसी समय की छह महीने की अवधि की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है। जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति के अनुसार्र अक्तूबर 2017 से 10 मार्च, 2018 तकी राज्य के बांधों में 508.19 टीएमसी पानी है, जो उनकी क्षमता का 50.18 प्रतिशत है।
राज्य में विभिन्न आकार के 3246 बांध हैं और उनकी कुल जल संचय क्षमता 1338 टीएमसी है। महाराष्ट्र में मानसून आमतौर पर सितंबर तक समाप्त हो जाता है और महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में पिछले साल इसकी औसत बारिश का 84 प्रतिशत ही पानी गिरा।
अधिकारी ने कहा कि पिछले साल 10 मार्च को बांधों में कुल जल भंडार 44.56 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि सितंबर में मराठवाड़ा में अच्छी बारिश हुई जिससे बाकी बचे हुए साल के लिए क्षेत्र के बांधों में अच्छा पानी भंडार होने में मदद मिली। जल संसाधन विभाग के सामने चुनौती केवल पूर्वी महाराष्ट्र का विदर्भ क्षेत्र है।
333 total views, 1 views today