मुंबई। चेंबूर के सैनिक गार्डन परिसर के करीब गुरुवार को एक 45 वर्षीय महिला पर पेड़ गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान शारदा घोडेश्वर के रूप में हुई जो घरों में काम करती थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे मृतक शारदा चेंबूर के सैनिक गार्डन के करीब बस स्टॉप के पास बेंच पर बैठी बस की प्रतीक्षा कर रही थी और तभी बगल में खड़ा गुलमोहर पेड़ अचानक गिर गया और शारदा उसके नीचे दब गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शारदा को पेड़ के नीचे से निकाला। वह बेहोश थी और लगातार खून निकल रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां शारदा को मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय लोगों और कई कार्यकर्ताओं ने इस मामले में मनपा की लापरवाही पर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चेंबूर से कार्यकर्ता एस बालाकृष्णन ने कहा, ‘कमजोर पेड़ों को लक्षित करना मनपा की जिम्मेदारी है न कि शिकायत दर्ज होने का इंतजार होना चाहिए।’ घटना के बाद मनपा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरे हुए पेड़ के साथ कुछ दूसरे पेड़ भी हटवा दिए।
मनपा के मार्केट ऐंड गार्डन कमिटी के अध्यक्ष सानवी टंडेल ने कहा, ‘यह पेड़ दिखने में बेहद मजबूत दिख रहा था लेकिन इसकी जड़े संक्रमित थीं। मनपा की तरफ से इस तरह के मामलों में मृतक के परिवार को एक लाख का मुआवजा दिया जाता है लेकिन हम ज्यादा देने की सोच रहे हैं।’ इसी दौरान गोवंडी पुलिस ने इस मामले में एक आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया।
381 total views, 1 views today