मुंबई। दक्षिण मुंबई के एक ऑफिस में एक के बाद एक 90 लाख रुपए से अधिक की दो चोरी की वारदात सामने आयी है। आजाद मैदान पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 40 लाख रुपए के सामान एवं नकदी बरामद की है। पूरे मामले का मास्टर माइंड अर्थ उर्फ दिनेश रविंद्र खाडे (23) है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
धोबीतलाव के आनंदीलाल पोद्दार मार्ग स्थित मरीन मेंशन में रहने वाले अब्दूल हमीद शेख की डॉ.डी.एन.रोड स्थित किताब महल में पुरानी भारतीय एवं विदेशी नोट और पोस्टल स्टांप की दुकान है। 3 सितंबर को दुकान से 20 लाख 24 हजार 879 रुपए की चोरी की वारदात हुई थी। शेख की दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, तो उसमें आरोपियों की तस्वीर साफ नहीं दिखाई दे रही थी। आरोपी डुप्लीकेट चाबी से दुकान में घुसे थे।
इस दुकान में पिछले साल भी 11 अप्रैल को 73 लाख 86 हजार 400 रुपए के नकदी एवं सामान की चोरी हुई थी। एक ही दुकान में एक के बाद एक दो चोरी की वारदात ने पुलिस के नींद उड़ा दी। परिमंडल-1 के पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत दामोदर वाखारे, सहायक पुलिस निरीक्षख सुरज मुलानी और सिपाही सचिन बबन सावंत की टीम ने मामले की छानबीन शुरु की। पुलिस को गहन जांच में विलेपार्ले के आंबेडकर नगर में रहने वाले आरोपियों के विषय में पता चला।
पुलिस ने यहां से तीन आरोपियों अर्थ उर्फ दिनेश रविंद्र खाडे (23), विजय रामदास वाघमारे (19) और विनोद रावसाहेब जाधव (23) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक और आरोपी प्रफुल्ल संजय शिंदे (23) को कुर्ला (प.) किरोल रोड स्थित घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो पता चला कि पिछले साल शेख के दुकान में चोरी की वारदात अर्थ उर्फ दिनेश खाडे ने अकेले अंजाम दिया था। दूसरी बार उसने अपने तीन साथियों के साथ चोरी की वारदात की।
381 total views, 1 views today